[post-views]

वरिष्ठ नागरिकों के बिच खेला गया पांचवा क्रिकेट मैच, बुजुर्गों में बड़ा उत्साह

54

बादशाहपुर, 29 मार्च (अजय) : कोरोना समाप्ति के दौर में अब प्राइवेट सोसाइटी के लोगों द्वारा खेलों के प्रति रुझान काफी बढ़ गया है, जिससे शरीर की वर्जिस भी हो रही है और मनोरंजन भी हो रहा है। बादशाहपुर टुलिप आईवरी अपार्टमेंट्स के हौंसलावर वरिष्ठ नागरिकों में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी, इंजीनियर्स, व्यापारी और ब्यूरोक्रेटस् शामिल द्वारा खेल भावना को प्रोत्साहित करने के लिये सितम्बर 2021 में आइवरी क्रिकेट क्लब वरिष्ठ का गठन किया। इसमें क़रीब 40 वरिष्ठ टीम सदस्य हैं और अभी तक यह सभी खिलाड़ी चार फ्रैंडली मैच सैक्टर 70 के क्रिकेट ग्राउंड में खेल चुके हैं।

उक्त विषय में जानकारी देते हुए राजीव जोशी ने बताया कि आईवरी क्रिकेट क्लब की खासियत यह है कि इस के सभी टीम सदस्य 50 वर्ष से ज्यादा की उम्र के हैं। आज सेक्टर 70 क्रिकेट ग्राउंड में आईवरी क्रिकेट कल्ब के पांचवें फ्रैंडली मैच के लिए एकत्रित हुए। दोनों टीमों में जोशीले सीनियर्स के कप्तान राजीव जोशी और फुर्तीले सीनियर्स के कप्तान नरेश बंसल के बीच 20-20 ओवर का मैच खेला गया है। इस क्लब के द्वारा क्रिकेट के अलावा सामाजिक और पर्यावरण संरक्षण कार्य भी किए जाते हैं। सीनियर सिटिज़न डे मनाना के अलावा और मीयॉवाकी पद्धति पर जंगल लगाना इत्यादि है।

Comments are closed.