बादशाहपुर, 31 मार्च (अजय) : हिन्दू सेना ने हिन्दू नववर्ष की तैयारियों को लेकर पूरा गुरुग्राम शहर को भगवा रंग में रंग दिया है तो वही धनकोट में हिन्दू सेना ने आज शस्त्र वितरण कार्यक्रम के दौरान हुंकार भरते हुए 2 अप्रैल को उत्सव के रूप में मनाने की बात कही। हिन्दू सैनिकों का कहना है कि देश के एक एक हिन्दू भाईयों को 2 अप्रैल के दिन हिन्दू नववर्ष मनाना चाहिए, जिसकी जागरूपता के लिए उन्होंने शहरभर में जगह जगह भगवा झंडों के साथ भगवा गुरुग्राम के बैनर लगाये है। हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने कहा कि हिन्दू सैनिकों द्वारा इस बार हिन्दू नववर्ष बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, जिसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर तैयारियां की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि शहर में हिन्दू सैनिकों द्वारा जगह जगह जागरूपता कार्यक्रम चलाया जाएगा और हिन्दू नववर्ष के बारे में शहर के लोगों को बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष का शुभारंभ हो जाता है। इस बार 2 अप्रैल, शनिवार से हिंदू नववर्ष नव संवत 2079 शुरू होने जा रहा है।
Comments are closed.