[post-views]

वार हीरोज मेमोरियल फुटबॉल स्टेडियम निर्माण में बड़ा घोटाला : बीरू सरपंच

58

आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सरकार को घेरने का कार्य कर रही है, जिसमे एक सबसे बड़ा मुद्दा अब आम आदमी पार्टी के नेता में दक्षिण हरियाणा जॉन के प्रभारी बीरू सरपंच ने अंबाला के वार हीरोज मेमोरियल फुटबॉल स्टेडियम निर्माण में बड़ा घोटाले का खुलासा करते हुए सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए सवाल पूछा है कि 115.16 करोड़ की कुल लागत से निर्माण कार्य 11 अप्रैल 2017 में शुरू हुआ जोकि 31 मार्च 2022 तक पूरा होना था वह प्रदेश के गृहमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट 5 साल में भी अधूरा क्यों है। बीरू सरपंच ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट में 115.16 करोड की लागत में से लगभग पौने 66 करोड का घोटाला ही है। उन्होने कहा कि लोक निर्माण विभाग भवन एवं सड़क की स्वतंत्र जांच में खुलासा हुआ है कि जींद की एजेंसी मैसर्स गर्ग एंड कंपनी को यह ठेका दिया गया, जिसके पास ही अंबाला छावनी में होम्योपैथी अस्पताल, 200 बेड हॉस्पिटल, डॉक्टर्स क्वार्टर, आर्यभट साइंस सेंटर, राजकीय महिला कॉलेज, पशु चिकित्सालय, लघु सचिवालय समेत कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाये कि एक ही एजेंसी को करोड़ों अरबों के प्रोजेक्ट क्यों मिल रहे हैं। क्या प्रदेश और देश में एक ही एजेंसी यह काम कर सकती थी। अंबाला की सभी प्रोजेक्ट किसके हाथों पर एक ही एजेंसी को दिए गए यह एक बड़ा सवाल है। बीरू ने कहा कि इतने बड़े घोटाले की जांच पीडब्ल्यूडी हेड क्वार्टर से करवा कर सरकार किस को बचा रही है। वार हीरोज मेमोरियल फुटबॉल स्टेडियम में ही घोटाला शहीदों का अपमान है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जवाब दे इतनी बड़ा घोटाला क्या सिर्फ अफसरों की मिलीभगत से हो सकता है। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि इसकी सीबीआई जांच व जुडिशल जांच की जानी चाहिए। एक तरफ दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार, पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार जनता का पैसा जनता की सुविधाओं पर लगाने का काम कर रही है। वहीं प्रदेश की बीजेपी सरकार प्रदेश की जनता का पैसा लूटने का काम कर रही है। दिल्ली के हॉस्पिटल में आम जनता के लिए फ्री चिकित्सा सुविधा दी जाती है फ्री बिजली दी जाती है और यहां खुली लूट की जा रही है। आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है। अगर सरकार सीबीआई जांच नहीं करेगी तो 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार 11 प्रोजेक्ट की जांच स्वतंत्र एजेंसी से करवाने का कार्य करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का काम करेगी।

Comments are closed.