[post-views]

कल पूर्व मंत्री राव धर्मपाल की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

40

बादशाहपूर, 25 अप्रैल (अजय) : बादशाहपुर व सोहना विधानसभा से 4 बार चुने गए विधायक एवं हरियाणा सरकार में मंत्री रहे राव धर्मपाल की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर 26 अप्रैल को गुरुग्राम के लेजर वैली ग्राउंड में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके दौरान भजन गायन भजन सम्राट अनुप जलोटा द्वारा किया जायेगा। राव धर्मपाल के सम्पर्क में रहे लोगों द्वारा उनके साथ बिताये अहम पलों को भी कार्यक्रम के दौरान सांझा किया जायेगा। उक्त विषय में जानकारी देते हुए राव धर्मपाल के पुत्र वीरेंद्र व् सुरेन्द्र यादव ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा के लिए क्षेत्र के गणमान्य लोगों को भी सादर आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि राव धर्मपाल एक योगी निष्ठावान परोपकार व्यक्तित्व के धनी थे। उनकी गिनती एक ईमानदार नेता में रूप में हमेशा रही। उन्होंने कहा कि राव धर्मपाल का जीवन उसूलों, सिद्धांतों, एवं स्वाभिमान तथा ईमानदारी पर केन्द्रित रहा। उनका जीवन हमारे लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत है। राव धर्मपाल ने फौजी व किसान के घर में जन्म लेकर अपनी शिक्षा पूर्ण करने के उपरांत अपना व्यवसाय शुरू किया तथा वर्ष 1987 में सोहना विधानसभा में आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर प्रथम बार विधायक चुने गए। राव धर्मपाल हमेशा अपने हलके के लोगों के संपर्क में रहते थे तथा उनके सुख-दुख में शामिल होते रहते थे। वह आज हमारे बीच नहीं रहे पर उनके सिद्धांत, उसूल व उनके द्वारा कराए गए कार्य हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगे।
फोटो : राव धर्मपाल

Comments are closed.