[post-views]

राव धर्मपाल के समाज कल्याण मे योगदान को सदैव याद रखा जायेगा : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा

171

बादशाहपुर, 26 अप्रैल (अजय) : प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं सोहना व बादशाहपुर से 4 बार विधायक रहे राव धर्मपाल की आज प्रथम पुण्यतिथि पर गुरुग्राम शहर के लेजरवैली ग्राउंड में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, दीपेन्द्र हुड्डा सहित राव दान सिंह, राव नरबीर, आफ़ताब अहमद सहित कांग्रेस एवं भाजपा के दिग्गज नेता शामिल हुए जिन्होंने स्व. राव धर्मपाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा समाज के लिए किये गये अहम कार्यो को याद किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राव धर्मपाल द्वारा समाज कल्याण में किये गये अहम योगदान को सदैव उनके एवं प्रदेश की जनता द्वारा हमेशा याद रखा जायेगा। राव धर्मपाल क्षेत्र बहुत बड़े कद्दावर नेता एवं नेक इंसान थे। उन्होंने कहा कि आज राव धर्मपाल के पुत्र वीरेंद्र यादव एवं सुरेन्द्र यादव सहित उनके पुरे परिवार ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके समर्थकों एवं चाहने वालों को जोड़ने का कार्य किया, यह बहुत ही अच्छा कार्य उन्होंने किया। कोरोना के दौरान जब उनका देहांत हुआ उस वक्त वह स्वय बीमार और अस्पताल में थे, जिसकी वजह से वह उनसे नही मिल सके। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने राव धर्मपाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, सासंद सुखबीर जोनापुरिया, पवन खेड़ा प्रवक्ता कांग्रेस, पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद, विधाय्क्क मोहम्मद इलियास, रघुबीर कादियान, संदीप यादव विधायक, मेयर मधु आजाद, केप्टन अजय यादव, राव नरबीर सिंह पूर्व, राव दानसिंह पूर्व मंत्री सहित कांग्रेस के दिग्गज दिग्गज नेताओं सहित भाजपा सहित अन्य दलों के नेता भी श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे।

Comments are closed.