[post-views]

सरकारी बजट से लगे हजारों पौधे गर्मी से सूखे, भ्रष्टाचार के लगे आरोप

50

बादशाहपुर, 1 मई (अजय) : गुरुग्राम में जीएमडीए द्वारा सेक्टर रोड पर पेड़ पौधे लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, लेकिन भीषण गर्मी के बावजूद जीएमडीए द्वारा सेक्टर रोड पर लगे हजारों पेड़ पौधे लगाने के बाद उनके रख रखाव पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा और कोई उचित और ठोस कदम उनकी सुरक्षा को लेकर नही उठाये जा रहे। जिसके चलते कुछ दिनों पहले अल्मेडा सेक्टर पर हजारों की संख्या में लगे विभिन्न किस्म के पेड़ पौधे तेज धुप के चलते आज पूरी तरह से सुख गये है। उक्त विषय में अल्मेडा सेक्टर रोड पर लगे पौधे सूखने के बाद उनकी स्थिति सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए प्रशासन पर गम्भीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने कहा कि आज गुरुग्राम में बैठे आधिकारी कार्यालयों में बैठे बैठे योजनायें बनाते है, लेकिन उन्हें धरातल पर किस तरह से लागू करनी है उस पर बिलकुल ध्यान नही देते है। हजारो पेड़ों पर लाखों रूपये का बजट जीएमडीए द्वारा खर्च किया गया, लेकिन इन पेड़ पौधों के रख रखाव पर कोई ध्यान नही देने से आज सभी पेड़ पौधे पूरी तरह से सुख चुके है।

अधिकारी वर्जन :

उनकी टीम अच्छा कार्य कर रही है, लेकिन यदि कही पेड़ पौधे का रख रखाव ठेकेदार ही कर रहा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी और उसकी पेमेंट नही की जायेगी। जीएमडीए लगातार पेड़ पौधे लगाने का कार्य कर रही है, तुलिप सोसाइटी के आस-पास पेड़ पौधों को नियमित रख रखाव किया जा रहा है।

सुभाष यादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जीएमडीए

Comments are closed.