[post-views]

बुद्धपूर्णिमा पर 50 करोड़ के सड़क निर्माण कार्यो का विधायक राकेश ने किया शुभारम्भ

48
बादशाहपुर, 15 मई (अजय) : बुद्धपूर्णिमा के शुभ अवसर पर हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद ने लगभग 50 करोड़ रुपए से बनने वाली सड़कों के अपग्रेडेशन तथा विशेष मरम्मत के कार्य शुरू करवाए हैं। ये कार्य गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) द्वारा करवाए जाएँगे। इनमें सेक्टर 99 से 108 व 109 तक की बाहरी मास्टर रोड सहित सेक्टर 114 व 115 की डिवाइडिंग रोड का अपग्रेडेशन कार्य लगभग 42 करोड़ रुपए की लागत से पूरा होगा और इसकी लम्बाई लगभग साढ़े दस किलोमीटर है। इसके अलावा, चैयरमेन  राकेश दौलताबाद ने लगभग डेढ़ किलोमीटर लम्बाई की सेक्टर 112 व 114 की डिवाइडिंग रोड के विशेष मरम्मत कार्य की भी आधारशिला रखी जिस पर लगभग 7 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत आएगी। इस अवसर पर जीएमडीए के अधिकारियों सहित सड़क अपग्रेडेशन से लाभान्वित होने वाले विभिन्न गांवों के ग्रामीण व सेक्टरों के निवासी प्रमुख  रूप से उपस्थित थे।
  राकेश दौलताबाद ने इन कार्यों का शिलान्यास करने उपरांत अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास नीति पर काम कर रही है। वर्तमान प्रदेश सरकार की दूरगामी सोच और मंशा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज गुरुग्राम का कोई भी कोना विकास से अछूता नही है। उन्होंने कहा कि सरकार के विकास को लेकर स्पष्ट नजरिये से प्रदेश की जनता में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है। जीएमडीए द्वारा सेक्टर 99 से 108 व 109 की बाहरी मास्टर रोड तक सड़क सहित सेक्टर 114 व 115 की डिवाइडिंग रोड के अपग्रेडेशन कार्य पूरा होने के उपरांत आसपास की अन्य सोसाइटियों व गांवों के ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि करीब 42 करोड़ की लागत से किया जाने वाला सड़क अपग्रेडेशन का यह कार्य 12 महीनों में पूरा होगा।
राकेश ने आज रोड अपग्रेडेशन के साथ साथ सेक्टर 112 व 114 की डिवाइडिंग रोड के विशेष मरम्मत कार्य का भी शिलान्यास किया। उन्होनें बताया कि यह कार्य जीएमडीए द्वारा करवाया जा रहा है। लगभग डेढ़ किलोमीटर के इस विशेष मरम्मत की कार्य पर करीब 7 करोड़  91 लाख रुपए की राशि खर्च होगी और यह कार्य आगामी छह माह में पूरा होगा।
सेक्टर 99 की हैबिटेट, लक्ष्मी परेना, सेक्टर 102 की गुरुग्राम ग्रीन्स, सनसिटी एवेन्यू, इंपीरियल गार्डन, रोफ आल्यास, अडानी ओएस्टर, हेरिटेज मैक्स, सेक्टर 103 की इंडिया बुल सेंट्रल पार्क, सत्या हरमिटेज, सेक्टर 109 की एटीएस कोकून, क्लाडियम, पेराडिसो, लुम्बिनी शोभा इंटरनेशनल सिटी सहित सेक्टर 112 की टाटा ला विदा सोसाइटी के नागरिकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। वहीं वाहनों का सफर सुगम होने के साथ ही वाहन चालकों के ईंधन पर होने वाले खर्च में भी कमी आएगी।

Comments are closed.