[post-views]

राजीव चौक से हिन्दू सेना ने राहगीरों के लिए शुरू की मोबाइल प्याऊ

155

बादशाहपुर, 15 मई (अजय) : गर्मी गुरुग्राम में अपने पुरे चरम पर है, जिसके चलते गुरुग्राम में पारा 45 डिग्री को पार कर चुका है। नगर निगम को ऐसे में सार्वजनिक स्थानो पर राहगीरों के लिए पीने के लिए पेयजल की व्यवस्था करनी चाहिए, जबकि ऐसा नही हो रहा है। ऐसे में समाजिक संगठन हिन्दू सेना ने जिम्मेदारी लेते हुए शहर के राजीव चौक सहित अन्य स्थानों पर पीने के पानी के लिए मोबाइल पियाऊ की व्यवस्था कर राहगीरों के लिए बड़ी राहत देने का कार्य किया है।

 हिन्दू सेना द्वारा शहर के चौक चौराहों पर मोबाइल पियाऊ की व्यवस्था की जा रही है। जिसमे ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है। इस पियाऊ से अपने गंतव्य को आने जाने वाले लोग पीने का पानी पी सकेगें और गर्मी में कुछ राहत ले सकते है। दोपहर में जब गर्मी भीषण रूप से चरम पर होती है, उस वक्त तो रेहड़ी पटड़ी ठेले एवं दुकानदार भी अपनी दुकानें बंद कर आराम करने चले जाते है। इस दौरान आवागमन करने वाले लोगों के लिए पीने के पानी की कोई व्यवस्था नही होती ऐसे में लोगों को राहत दिलाने के लिए हिन्दू सेना ने मोबाइल पियाऊ की शुरुआत गुरुग्राम की है, इस कार्य के लिए गुरुग्राम के लोगों ने हिन्दू सेना के कार्य की खूब प्रशंसा की है।

 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव का कहना है कि हिन्दू सेना लगातार समाजहित से जुड़े कार्यो में जुटी है, जहां लोगों को मदद की जरूरत होगी हिन्दू सेना ढाल बनकर जन सेवा में आगे खड़ी रहेगी। भीषण गर्मी में लोगों को पीने के पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, जिसके लिए उन्होंने आगे बढ़कर इस कार्यो को करना उचित समझा और मोबाइल पियाऊ की शुरुआत की है। इस तरह के गर्मी में अन्य कार्यो की और जरूरत पड़ी तो उसको भी जरुर किया जाएगा।

Comments are closed.