[post-views]

बादशाहपुर वाटिका चौक अब होगा शहीद उधम सिंह चौक, लोगों ने दी प्रतिक्रिया

112

बादशाहपुर, 21 मई (अजय) : नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सोहना रोड वाटिका चौक का नाम बदलकर शहीद उधम सिंह चौक कर दिया गया है। जिसकी आज अधिकारिक पुष्टि निगम अधिकारीयों के निर्देश पर लगाये गये सरकारी निगम बोर्ड से साफ़ हो गया है कि अब बादशाहपुर का वाटिका चौक शहीद उधम सिंह चौक से जाना जाएगा। इस चौक वाटिका बिल्डर होने से वाटिका चौक के नाम से पुकारा जाने लगा था, जिसको अब अधिकारिक रूप से बदल दिया गया है।

बादशाहपुर लोगों की प्रतिकिया : बादशाहपुर निवासी बेगराज यादव, जगजीत यादव, धर्मबीर डागर, मुकेश जैलदार, प्रवीन त्यागी, बॉबी यादव का कहना है कि बादशाहपुर वाटिका चौक का नाम शहीद के नाम पर रखकर सरकार ने शहीदों को सम्मान दिया है, इसके लिए वह सरकार का आभार व्यक्त करते है, लम्बे समय से शहीदों के नाम पर इस चौक का नाम रखने की मांग उठाई जा रही थी।

निगम पार्षद प्रतिक्रिया : बादशाहपुर वाटिका चौक का नाम 13 दिसम्बर 2021 की सदन बैठक में शहीद उधम सिंह चौक के नाम से फाइनल पहले ही हो चूका है, जिसको लेकर निगम द्वारा बोर्ड आज लगाये गये है। निगम द्वारा कुशाल शाद चौक सहित अन्य जगहों पर भी यह बोर्ड लगाये है।

सुभाष फौजी, निगम पार्षद बादशाहपुर वार्ड 25

अधिकारी वर्जन : बादशाहपुर वाटिका चौक का नाम शहीद उधम सिंह चौक निगम की बैठक में पास किया गया था, जिसके तहत आज निगम द्वारा शहीद उधम सिंह चौक के बोर्ड वाटिका चौक पर लगाये गये है।

सुमित कुमार, जेई नगर निगम गुरुग्राम

Comments are closed.