[post-views]

बादशाहपुर बिजली दफ्तर के खिलाफ सोमवार को लोग करेगें भूख हड़ताल

219

बादशाहपुर, 21 मई (अजय) : पिछले तीन दिनों से बिजली ना मिलने तथा अन्य समस्याओं को लेकर बादशाहपुर बिजली वितरण निगम सब डिविजन कार्यालय के बाहर सोमवार को स्थानीय लोगों की तरफ से धरना प्रदर्शन किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल भी की जायेगी। गांव भोंडसी के पास स्थित देव नगर पार्ट टू में पिछले तीन दिन से बिजली  नहीं आने से वहां के निवासियों को काफी परेशानी हो रही है। समस्याओं का समाधान नही होने से लोग काफी समस्याओं को झेल रहे है।

 इस क्षेत्र में बिजली की समस्या के आलावा सीवरेज ओवरफ्लो गंदा पानी खुले में छोड़ने से भी बड़ी दिक्कतें पैदा हो रही है। लोगों का कहना है कि बिजली के बिल भी पिछले काफी समय से ज्यादा आ रहे है। देव नगर पार्ट टू में करीब 500 परिवार रह रहे है। वहां पर करीब 40 ऐसे परिवार है, जिनको बिजली कनेक्शन भी नहीं मिल पा रहा है। एक तरफ भयंकर गर्मी पड़ रही है, दूसरी तरफ बिजली ना मिलने से निवासियों को काफी दिक्कत हो रही है। देव नगर पार्ट टू निवासी सत्य प्रकाश ने बताया कि बिजली और सीवरेज की समस्या को लेकर उच्च अधिकारी को पहले भी कई बार शिकायत दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं मिला। उनका कहना है अगर हमारी समस्याओं का समाधान समय से नहीं किया गया तो आने वाले सोमवार बादशाहपुर स्थित बिजली कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। उनका कहना है कि जब तक हमारी सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। जानकारी के अनुसार देव नगर में ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली की सप्लाई में दिक्कत आ रही थी। ट्रांसफार्मर को शनिवार सुबह ठीक कर दिया गया था, जिसके बाद बिजली की सप्लाई सामान्य रूप से हो रही है।

Comments are closed.