[post-views]

बाजार में बनाई जा रही सब्जी की कृत्रिम महंगाई : सुरजीत यादव

113

गुरुग्राम में लगातार सब्जियों के दाम आसमान छु रहे है, दिनों दिन सब्जियों के दाम एकाएक बढ़ते जा रहे है, उसके विषय में हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने कहा कि आज बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ा कर कृत्रिम मंगाई बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में किसान सब्जी लाने से पहले तीन महीने अपनी सब्जी उगाने में लगाता है, जहां वह आकर महज 10 रूपये किलो में बेचकर चला जाता है, जबकि बाजार में बैठे कुछ व्यापारी एवं बिचोले सब्जियों के दामों में रिकॉर्ड बोली लगाकर बाजार में कृत्रिम महंगाई बनाने का काम करते है, जिससे निचे रेहड़ी पटरी तथा छोटे दुकानदारों को सब्जी महंगी बेचने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होने कहा कि उन्होंने सब्जी मंडी में जब सब्जी के दाम पता किये तो पता चला कि आज मंडी में सब्जी भिंडी 18, लोकी 10, पेठा 8, तोरी 12, फली 10, खीरा 10, नीबू 70, भिंडी 18, टमाटर 40, आलू 14, प्याज 15, धन्या 60, तारबुज 5, खरबूजा 20, केला 18, बेंगन 10 रुपए प्रति किलो बाजार का भाव है। परन्तु कुछ व्यापारी अपने मोटे मुनाफे के चक्कर में बोली लगाकर अपने मुनाफे के चलते बाजार में बोली ज्यादा लगवाकर बाजार में कृत्रिम महंगाई बनाने का काम कर रहे है, जबकि बाजार में सब्जी इतनी महंगी नही है।

Comments are closed.