बादशाहपुर, 18 जून (अजय) : देश में लगातार अग्निपथ योजना पर मचे बवाल और विरोध पर बोलते हुए आज गुरुग्राम में हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने कहा कि देश के युवा अग्निपथ योजना के विरोध में न आये और अपना भविष्य सुरक्षित करें। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद एक मुश्त 11 लाख 71 हजार का लाभ मिलेगा, जिससे युवा 24 वर्ष की उम्र में ही अपनी मेहनत से कोई भी अपना खुद का कारोबार, रोजगार शुरू कर सकता है या फिर फ़ौज में मिली ट्रेनिंग की स्किल होने से गन लाइसेंस मिलने के बाद बॉडीगार्ड के तौर पर सरकारी एवं निजी नौकरी में 30 से 35 हजार आसानी से हर माह कमा पायेगा। उन्होंने कहा कि हालही में रक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि अब कोस्टगार्ड में अग्निवीरों को आरक्षण दिया जाएगा, वही 16 डिफेंस पी.एस.यू. में आरक्षण तथा रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
अग्निवीर योजना से हर 3 वर्ष में युवाओं को नौकरी के बड़े अवसर सरकार की तरफ से मिलेगें। देश के युवाओं के लिए देश सेवा और नौकरी के साथ रोजगार के बड़े अवसर देने के लिए मोदी सरकार का यह बड़ा निर्णय और योजना है, जिसे युवा ध्यान से देखे और शांति से समझे। युवाओं को बहकाने वाले और नफरत के बिज बोने वाले लोगों एवं ऐसे राजनितिक दलों से बचने की देश के युवाओं को बड़ी जरूरत है। युवाओं से अपील करते हुए सुरजीत यादव ने कहा कि आप 17 से 21 साल की उम्र में अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना को जॉइन जरूर कीजिए। जिसमे सबसे बड़ी बात समझने की ये है कि इसमें आपको 4 साल आर्मी की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके साथ मे पैसे भी मिलेगे।
उन्होने कहा कि 17 साल में कहां किसको नौकरी मिल रही है, ये सरकार की बहुत महत्वपूर्ण पहल है। रोजगार के साथ अनुशासन आएगा जो सदा काम आता है। 21 वर्ष की आयु में इतना पैसा नए रोजगार के लिए काफी है, और यदि सार्थक प्रयास किया जाए तो पुन: अन्य कही भी नौकरी आसानी से मिल जाएगी। इस योजना को मिलिट्री ट्रेनिंग ड्रिल या प्रोग्राम के तौर पर देखा जाना चाहिए जो आपको लाभ देने और अनुशासन सीखने का अवसर प्रदान कर रहा है।
Comments are closed.