[post-views]

गुरुग्राम में सफारी पार्क प्रोजेक्ट शुरू होने से गुरुग्राम वासियों के खिले चेहरे

95

बादशाहपुर, 19 जून (अजय) : गुरुग्राम शहर को जहां आज साइबर सिटी के नाम से विश्व पहचान मिल चुकी है तो अब जल्द गुरुग्राम को अरावली सफारी पार्क की पहचान भी मिलने जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा गुरुग्राम में अरावली सफारी पार्क पर कार्य करना शुरू कर दिया है। जून माह में ही प्रशासन इसकी डिजिटल बाउंड्री का नक्‍शा भी तैयार कर लिया जाएगा। गुरुग्राम और नूंह जिले की करीब दस हजार एकड़ में विकसित होने वाले इस सफारी के दायरे में 16 गांव की जमीनों का भी अधिग्रहण किया जाना है। हरियाणा सरकार इसे अपना सपनो की योजना मान कर कार्य करते हुए अब लगातार बैठके करते हुए इस प्रोजेक्ट पर तेजी से कार्य करने में जुट गई है।

  गुरुग्राम प्रशासन द्वारा इस पर कार्यवाही करने की खबरे सुनते ही गुरुग्राम वासियों के चेहरे भी खिल गये है। गुरुग्राम वासीयों  नीरज यादव, अजित यादव, प्रेम सिंह, गजराज दायमा, इंद्र यादव, निशांत राघव, संजय डंग का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से गुरुग्राम में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इससे आस-पास के लोगों को भी बड़ा रोजगार मिलेगा। पहले जंगल सफारी के लिए लोगों को दुसरे राज्यों का रुख करना पड़ता था जबकि अब इसके लिए साइबर सिटी गुरुग्राम में ही जंगल सफारी का लुत्फ़ उठा पायेगें। सरकार के इस कदम को उठाने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वह भाजपा सरकार का आभार व्यक्त करते है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की इस विकासशील योजना से गुरुग्राम के विकास को और गति मिलेगी। इस सफारी में लोगों को सभी तरह के जानवर देखने को मिलेंगे। इस सफारी में आने वाले लोग केवल बैटरी चलित वाहनों से ही घूम सकेंगे ताकि अरावली पर्वत श्रृंखला की हरियाली और पर्यावरण को नुकसान न हो। यहां पर लोगों को पिकनिक मनाने डेस्टिनेशन वेडिंग करने की सुविधा भी दी जाएगी। इसके लिए हरियाणा सरकार की तरफ से प्‍लान तैयार किया जा रहा है।

Comments are closed.