[post-views]

वीरवार को बादशाहपुर में निशुल्क होगी स्वास्थ्य जांच : डॉ. रामवीर गोस्वामी

स्व. स्वदेश चौपड़ा की 7वीं पूण्यतिथि पर होगा मेडिकल कैंप का आयोजन

73

बादशाहपुर, 5 जुलाई (अजय) : पंजाब केसरी ग्रुप के नेर्त्तिव में स्व. श्रीमती स्वदेश चौपड़ा जी की 7वीं पूण्यतिथि पर बादशाहपुर कस्बे के संजीवनी अस्पताल के बाहर व अंदर निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन डॉ. रामवीर गोस्वामी द्वारा किया जा रहा है l इस विषय में डॉक्टर रामवीर गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक अस्पताल के डॉक्टरों की टीम क्षेत्र के लोगों के लिए निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन करने जा रही है l जिसके दौरान अनुभवी चिकित्सक शिशु रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजिस्ट, आई स्पेशलिस्ट, दंत रोग विशेषज्ञ, पेट रोग विशेषज्ञ सहित विभिन्न रोगों के अनुभवी डॉक्टरों की टीम इस कैंप में क्षेत्र के लोगों का निशुल्क इलाज करेगी l कैंप के दौरान इलाज के लिए आने वाले सभी रोगियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच जेसे शूगर, थाइराइड, आँखें, रक्त जांच, कोलेस्ट्रोल, हड्डी जांच, ईसीजी, शूगर, बीपी सहित अन्य जांचें बिलकुल मुफ्त की जायेगीl कैंप के दौरान डॉ. हेमलता, डॉ. हर्षित, डॉ. दीपक, डॉ. अंशुमन, डॉ. पवन गोयल, सहित विभिन्न डॉक्टर मोजूद होंगेl उन्होंने कहा कि पंजाब केसरी द्वारा संजीवनी अस्पताल में दूसरी बार कैंप लगने जा रहा है l मीडिया के साथ मिलकर इस तरह से समाज सेवा कार्य करने का उन्हें मौका मिला, जिसके लिए वह पंजाब केसरी ग्रुप का आभार व्यक्त करते है l

Comments are closed.