[post-views]

बादशाहपुर क्षेत्र में कल होगी मुफ्त स्वास्थ्य जांच, समाज सेवियों ने जताया आभार

सुबह 9 बजे दोपहर 2 बजे चलेगी निशुल्क चिकित्सा जांच

131

बादशाहपुर, 6 जुलाई (अजय) : पंजाब केसरी द्वारा संजीवनी अस्पताल के सहयोग से कल वीरवर को बादशाहपुर कस्बे के संजीवनी अस्पताल राधा कृष्ण मन्दिर के सामने विभिन्न स्वास्थ्य जांच के साथ रोगियों की मुफ्त उपचार किया जाएगा। इस सरहानीय कार्य के लिए बादशाहपुर विधायक राकेश दौलताबाद व कस्बे के विभिन्न समाज सेवियों ने पंजाब केसरी व् संजीवनी अस्पताल का आभार जताते हुए कहा कि समाजहित और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्द कराना बहुत ही सुंदर कदम है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम होगी। क्षेत्र के 100 से ज्यादा समाज सेवियों ने इस कैंप के बारे में जरूरतमंद लोगो तक जानकारी पहुँचने के लिए सोशल मीडिया व मोखिक रूप से प्रचार करने के लिए सहयोग किया, जिसके लिए पंजाब केसरी उनका आभार व्यक्त करते है।

 विधायक राकेश दौलताबाद, डॉ. यशपाल यादव, राकेश यादव, सुरजीत यादव, तरुण मंगला, अजय यादव, दया चंद जैन, जयवीर यादव ने कहा कि मीडिया तंत्र लोगों की आवाज उठाने के साथ-साथ इस तरह लोगों के भले में कार्य कर रहा है, जिसका वह आभार व्यक्त करते हैं और समूह के साथ वह खड़े होकर इस कैंप को कामयाब बनाने के लिए उनका पूर्ण सहयोग और समर्थन रहेगा। डॉ. रामवीर गोस्वामी ने बताया कि कैंप में घुटने, लीवर, सांस, पेशाब में दिक्कत, हाथ पैरों में दर्द, पेट, नशों, आंखों, दांत, हदय, हड्डी व महिलाओं मे होने वाली बीमारीयों के बारें मे डाक्टर जांच के बाद अपनी सलाह देगें। जहां पर विभिन्न प्रकार के बॉडी चेकअप भी निशुल्क किए जाएंगे। कैंप का आयोजन 7 जुलाई सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संजीवनी अस्पताल के बाहर आयोजित किया जाएगा। यह कैंप स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा की पुण्य तिथि पर चोपड़ा परिवार पंजाब केसरी समूह की तरफ से बादशाहपुर कस्बा सोहना रोड पंजाब केसरी कार्यालय के समीप स्थित संजीवनी अस्पताल में किया जा रहा है।

Comments are closed.