[post-views]

नजफगढ़ ड्रेन पर जीएमडीए की हुई बड़ी बैठक, बजट हुआ पास : राकेश

52

बादशाहपुर, 16 जुलाई (अजय) : लम्बे समय से जलमग्न 5500 एकड़ भूमि की समस्याओं के समाधान पर अब सरकार अंतिम फेसले की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। पीड़ित किसानो की समस्याओं को लेकर अब सरकार ठोस और बड़े कदम लेते हुए लगातार बैठके कर समाधान की तरफ बढ़ रही है। जिसको लेकर आज जीएमडीए कार्यालय सेक्टर 44 गुरुग्राम में विधायक राकेश दौलताबाद चेयरमैन हरियाणा कृषि उद्योग निगम की अध्यक्षता में बैठक भी हुई। जिसमें सुधीर राजपाल सीईओ जीएमडीए, मुकेश कुमार अहूजा निगम कमिश्नर, जिला उपायुक्त निशांत यादव, सुभाष यादव डी.एफ.ओ गुरुग्राम व बंसल एस.ई. पब्लिक हेल्थ व कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में नजफगढ़ ड्रेन की पटरी व नालों को पक्का करके नहर में डालने बारे विस्तार से चर्चा हुई और सभी अधिकारियों द्वारा नजफगढ़ ड्रेन का बजट भी पास कर दिया गया है। ज्ञात हो कि चुनाव जितने से पहले चुनावी वायदे में राकेश दौलताबाद का 5500 जलमग्न भूमि से किसानो को राहत दिलाने का मुद्दे एजेडा था, जिस पर सरकार विधायक के प्रस्ताव कर कार्य करते हुए आगे बढ़ रही है। आने वाले दिनों में सरकार की तरफ से नजफगढ़ ड्रेन की पटरी व नालों को पक्का करके का कार्य शुरू हो जाएगा और पानी नहर में डालने का कार्य किया जाएगा।

Comments are closed.