[post-views]

भाजपा सरकार के प्रयासों से गुरुग्राम में एक्सप्रेसवे निर्माण से मिली अगल पहचान : डॉ. रामवीर गोस्वामी

47

 बादशाहपुर, 18 जुलाई (अजय) :  गुरुग्राम को आज लोग साइबर सिटी के नाम से जानते है, जिसको विकसित करने में हरियाणा सरकार, उधोग जगत, मल्टी नेशनल कम्पनियां, राजनितिक लोग तथा गुरुग्राम प्रशासन बधाई के पात्र है। जिनके प्रयासों से आज गुरुग्राम को अलग पहचान मिली है। भाजपा चिकित्सा प्रकोष के जिला कार्यकारणी सदस्य डॉ. रामवीर गोस्वामी का कहना है कि गुरुग्राम में आज ताऊ देवी लाल स्टेडियम में बादशाहपुर सोहना एलिवेटेड रोड का विधिवित उद्घाटन होने जा रहा है। जिसके निर्माण में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह तथा अन्य नेताओं के प्रयासों से ही आज गुरुग्राम को हरियाणा का सबसे लम्बा बादशाहपुर एलिवेटेड रोड की सौगात मिली है।

 डॉ. रामवीर गोस्वामी ने कहा कि 2 हजार करोड़ की लागत से तैयार गुरुग्राम सोहना एलिवेटेड हाईवे का शुभारंभ आज हो जाएगा। नेशनल हाईवे 248ए की लंबाई करीब 22 किलोमीटर है। एलिवेटेड हाईवे गुरुग्राम व सोहना के बीच की दूरी कम करने के साथ यातायात को सुगम बना देगा। इस हाईवे के निर्माण के पैकेज एक में करीब 1 हजार करोड रुपए व पैकेज दो में  करीब 944 करोड रुपए में खर्च किए गए है। यह एलिवेटेड हाईवे गुरुग्राम से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे को जोड़ने का कार्य भी करेगा। उन्होंने बताया कि आज ही उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय मंत्री रेवाड़ी अटेली मंडी पैकेज 1 नेशनल हाईवे नंबर 11 का भी शुभारंभ करेंगे, जिस पर करीब 1148 करोड रुपए की लागत आई है। 30 किलोमीटर लंबा यह हाईवे रेवाड़ी -अटेली के यातायात को सुगम बना सकेगा।

Comments are closed.