[post-views]

हरियाणा प्रदेश के राज्यपाल से प्रो.हंसराज ने की शिष्टाचार भेट

62

बादशाहपुर, 26 जुलाई (अजय) : हरियाणा प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य प्रो.हंशराज यादव ने शिष्टाचार भेट की, इस दौरान प्रो.हंसराज यादव ने राज्यपाल को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया I वही इस दौरान हरियाणा की राजनीती, अहीर महाविद्यालय तथा क्षेत्रीय पर भी चर्चा हुई, जिसके बाद उन्हें निकट भविष्य में महाविद्यालय पधारने की स्वीकृति भी दीI प्रो. हंसराज यादव ने बताया कि राज्यपाल से उनकी यह शिष्टाचार भेट हुई थी, जिसमे उन्होंने क्षेत्र के कई मसलों पर बात की और प्रदेश तथा गुरुग्राम के विकास कार्यो को लेकर अपनी बातें रखी, जिन्हें राजपाल ने गम्भीरता से सुना। इस मीटिंग की सूचना प्रो.हंसराज यादव ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम फोटो शेयर करते हुए सार्वजनिक की। प्रो.हंसराज यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वह अपने क्षेत्र के विकास कार्यो युवाओं के लिए नौकरी एवं रोजगार के लिए काफी चिंतित है, जिसके लिए वह भाजपा प्रदेश के नेताओं व् केंद्र तथा प्रदेश सरकार में बैठे नेताओं के साथ मिलकर इसी तरह से उनकी बातों रखकर अपने क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य की नीव रखने का प्रयास करते है, जिसके लिए वह अभी तक सफल रहे है I लोगों ने उनसे जो भी अपेक्षा की उसे पूरा कराने के लिए उन्होंने कोई कसर नही छोड़ी और आगे भी उनकी कोशिशें जारी रहेगी I

Comments are closed.