[post-views]

घुटने में दर्द एवं हल्के में न लें मासपेशियों का दर्द : डॉ. अंकित भारतीय

52

बादशाहपुर, 26 जुलाई (अजय) : अस्पताल में बढ़ती मरीजों की संख्या पर डॉक्टर अंकित से बातचीत के दौरान डॉ. अंकित ने कहा कि हम अक्सर घुटने के दर्द और मासपेशियों के दर्द को हल्के में लेकर उसे गम्भीर बिमारी में तब्दील कर लेते है, जबकि इसी दर्द को यदि शुरुआत में ही डॉक्टर से जांच कराके उपचार करा ले तो कोई भी छोटी बिमारी गम्भीर होने से रुक जाती है। इसी लिए आस अस्पतालों में भीड़ भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मसल्स पेन के माइने कई तरह से लोगों में देखे जाते है बहुत से लोग शरीर में दर्द होने पर इसे बाय का दर्द बताते हुए नीम हकीम के झासे में आकर खुद की सेहत से और खिलवाड़ करते है। ऐसे में लोगों को अपनी सेहत से जुड़े मामलों में बड़ी एतिहात बरतने की जरुरत जिसके लिए लोगों को मसल्स पेन मासपेशियों का दर्द होने पर डॉक्टर के परामर्श लेनी चाहिए। उक्त बातें बादशाहपुर स्थित स्पर्श अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकीत भारतीय ने कही। बुजुर्गों को गुटने के दर्द में तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए घर पर अपनी मर्जी से उपचार नही करना चाहिए। डॉ. अंकित कहते है कि दिनभर की भागदौड़ और थकान के कारण कई बार मसल्स पेन होने लगता है। लेकिन अगर यह प्रॉब्लम लंबे समय तक बनी रहे तो यह किसी हेल्थ प्रॉब्लम का संकेत भी हो सकता है। प्रॉब्लम बढ़ने पर तुरंत डॉक्टरी ट्रीटमेंट लें।

Comments are closed.