[post-views]

डी.एल.एफ. व पुलिस एसोसिएशन की तिरंगा यात्रा का लीलू सरपंच ने किया स्वागत

4,426

बादशाहपुर, 10 अगस्त (अजय) : गुरुग्राम के नगर निगम वार्ड 35 में आज डी.एल.एफ. कम्पनी तथा पुलिस एसोसिएशन द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा का लीलू सरपंच ने वार्ड में पहुँचने पर उनका भव्य स्वागत किया, और इस यात्रा में शामिल होकर तिंरगा यात्रा को कामयाब बनाने का कार्य किया। देश में जगह जगह तिरंगा यात्रा निकालते ही आजादी का 75वां अमृत मोहत्सव मनाया जा रहा है, उक्त विषय में बोलते हुए लीलू सरपंच उर्फ़ साहबराम ने कहा कि देश के लोगों में इस बार हर घर तिरंगा यात्रा को लेकर काफी उत्साह है, जिसके चलते लोग अभी से अपने घरों, दफ्तरों, गाड़ियों तथा संस्थाओं में तिरंगा लगाकर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की अपील का पालन करते हुए अपनी देशभक्ति का परिचय दे रहे है। कम्पनी तथा पुलिस एसोसिएशन ने कहा कि सरकार के इस तरह के अभियान से जुड़ना हमारा इस देश का वासी होने के नाते धर्म भी बनता है। देश में आज जगह जगह तिरंगा यात्रा में लोग हजारों की संख्या में एकत्रित होकर तिरंगा अभियान से जुड़कर देश को तिरंगामय बना दिया है।

Comments are closed.