बादशाहपुर, 10 अगस्त (अजय) : बाबा लखीशाह जी बंजारा के 444वें जन्मोत्सव समारोह का आयोजन प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आज 10 अगस्त को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे मुख्यातिथि गृह मंत्री अमित शाह रहे, देश के कोने-कोने से बंजारा समाज के लोग कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचेगें, गुरुग्राम जिले से भी भारी संख्या में बंजारा समाज के अनेक संगठनों के लोग जन्मोत्सव समागम में हिस्सा लेने के लिए निकले, भाजपा जिलाध्यक्ष कक्कड़ ने समारोह में शिरकत करने जा रहे गुरुग्राम के काफिले को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाध्यक्ष ने सभी भाई-बहनों को बाबा लक्खीशाह बंजारा जी के जन्मोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी। बंजारा समाज के प्रमुख लोगो ने बाबा लक्खीशाह बंजारा जी का जन्मोत्सव मनाने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। बंजारा समाज जो आजतक अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा था। प्रधानमंत्री के सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की मजबूत विचारधारा से जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ गुरुग्राम जिला कार्यकारिणी सदस्य सुमित कपूर, युवा मोर्चा जिला सचिव राजन चौहान रहे। गुरुग्राम से जाने वाले बंजारा सामाजिक संगठनों के प्रमुख लोगों में गांव सरहौल से अध्यक्ष राकेश वरतिया, उपाध्यक्ष पवन वरतिया, फकीरा वरतिया, सोहना से दलीप, बढ़ा गांव से जगदीश, पटौदी से अजित, कार्टरपुरी से सत्ते सैंकड़ों लोगों-महिलाओं एवं युवाओं के साथ जयंती समारोह में भाग लेने रवाना हुए।
Comments are closed.