[post-views]

मानेसर में गुरुग्राम लखेरा कार्यकारणी गठन पर हुई चर्चा

4,774

गुरुग्राम : गुरुग्राम से लखेरा प्रधान चुने जाने के बाद नवन्युक्त प्रधान नरेश चौहान ने अपने निवास मानेसर में समाज के लोगों तथा कमेटी सदस्यों के साथ अहम बैठक ली और बैठक में अपनी टीम बनाने को लेकर समाजबंधु तथा कमेटी के लोगों के साथ कुछ नामों पर चर्चा करते हुए उन्हें अहम जिम्मेदारी देने के लिए सलाह ली। जिस पर लखेरा समाज कमेटी ने विभिन्न जगहों के समाजबंधुओं को बैठक में बुलाकर तथा समाज के लोगों से फोन पर भी चर्चा करते हुए योग्य उम्मीदवारों के लिए अन्य पदों पर सर्व सहमती से उनकी राय मांगी गई। कार्यकारणी में उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष तथा अन्य पदों के लिए करीब 30 सदस्यों से ज्यादा की टीम तैयार की जानी है, जिसके लिए नामों पर लगभग मंथन हो चूका है। कमेटी की सलाह है कि गुरुग्राम लखेरा समाज में इस बार हर छोटे बड़े गाँव से एक-एक व्यक्ति कम से कम इस कमेटी में शामिल किया जाए, ताकि लखेरा समाज गुरुग्राम सभी लोगों को एक साथ लेकर समाज उत्थान के प्रयास को आगे बढ़ा सके और अपने लक्ष्य को कामयाब बना सके।

Comments are closed.