बादशाहपुर, 5 सितम्बर (अजय) : लखेरा समाज गुरुग्राम द्वारा मानेसर में आयोजित अभिनंदन एवं शपथ समारोह के दौरान पहुंचे मुख्य अतिथियों ने समाज के बिच कमेटी द्वारा रखी गई 5 मुख्य मांग समाज के गरीब परिवारों को बिना सिक्यूरिटी घर बनाने के लिए ऋण, समाज के 10 सदस्यों से ज्यादा के भूमिहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निशुल्क प्लाट एवं फ्लेट वितरित किये जाएँ। वही समाज के वह परिवार जो मजबूरी में बैंक के ऋण में दबे है उनका ऋण माफ़ किया जाएँ। गुरुग्राम जिले के सरकारी संस्थानों में लखेरा समाज के बच्चों को डीसी रेट पर योग्यता के आधार पर नौकरी उपलब्ध कराई जाएँ। गुरुग्राम में लखेरा समाज के नाम पर 500 वर्गगज जगह धर्मशाला के लिए जमीन दिलाई जाएँ। जिस पर पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता, सोहना विधायक संजय सिंह, गुरुग्राम मेयर मधु आजाद, चेयरमैनों अन्य नेताओं ने लखेरा समाज के ऋण माफ़ करने, प्लाट एवं फ्लैट दिलाने तथा डीसी रेट पर नौकरी दिलाने सम्बधित मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर पूरी कराने का आश्वासन समाज के बिच दिया और पूरा कराने का विश्वास भी दिलाया। वही विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने मानेसर समीप नैनवाल गाँव में धर्मशाला के लिए जगह और मेयर मधु आजाद ने गुरुग्राम शहर में लखेरा समाज को धर्मशाला के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। विधायक संजय सिंह ने भी सोहना रोड पर कही धर्मशाला के लिए जगह तलाशने और कमेटी से इस मामले में मिलकर बात करने की बात कही गई। सभी मुख्य अतिथियों ने कहा कि लखेरा समाज के कार्यक्रम में उन्हें बड़ा मान सम्मान मिला जिसके लिए वह हमेशा उनके आभारी रहेगें।
इस दौरान कार्यक्रम में सोहना विधानसभा से विधायक संजय सिंह, पटौदी विधानसभा से विधायक सत्यप्रकाश जरावता, गुरुग्राम नगर निगम मेयर मधु आजाद, सीनियर डिप्टी मेयर प्रोमिला गजे कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता अनिल यादव, हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट के चेयरमैन रहे जी.एल.शर्मा, रेलवे बोर्ड भारत सरकार में सदस्य डॉ. डीपी गोयल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य रहे प्रो.हंसराज यादव, पूर्व डिप्टी मेयर परमिन्द्र कटारिया, पार्षद शीतल बागड़ी एवं उनके ससुर मंगत बागड़ी, विश्वहिन्दू प्रसिद्ध का जिला अध्यक्ष देविन्द्र यादव, खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनील पहलवान, पवन यादव उधोग इकाई एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित विभिन्न चेयरमैन, प्रशासनिक अधिकारीयों तथा नेताओं सहित गणमान्य लोग मोजूद रहे।
Comments are closed.