[post-views]

डीपीजी आईटीएम कॉलेज में शिक्षक दिवस मनाया

134

बादशाहपुर, 5 सितम्बर (अजय) : गुरुग्राम के सेक्टर 34 में स्थित डीपीजी आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं शिक्षकों ने भी बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सोमवार को डीपीजी आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई। इस दौरान कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर आकांक्षा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनमें छात्रों ने शिक्षक नाटकों के माध्यम से अपने जीवन मे उनका महत्व बताया। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. विवेक जागलान ने बताया कि शिक्षक-दिवस प्रत्येक वर्ष 05 सितम्बर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है। पहली बार शिक्षक दिवस साल 1962 में मनाया गया था जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी देश के राष्ट्रपति के रूप में चुने गए थे। सभी विद्यार्थियों ने डॉ. राधाकृष्णन जी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। विद्यार्थियों ने कार्ड और फूल देकर सभी शिक्षकों को सम्मानित भी किया। संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. प्रीति गहलोत जी ने बताया कि डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उप-राष्ट्रपति बने थे और बाद में वह देश के दूसरे राष्ट्रपति बने। वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद और महान दार्शनिक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत-रत्न से अलंकृत किया था। उन्हें 1931 में ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा सर की उपाधि भी प्रदान की गयी थी। इस अवसर कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल कमल ठाकरान, डीन डॉ मुकेश यादव, रजिस्ट्रार अतुल प्रकाश विश्वकर्मा, डॉ पारली बी.हरी, डॉ उमारानी, डॉ. रिम्मी सिंह, डॉ. सिम्पी समेत अन्य प्रोफेसर शामिल रहे।

Comments are closed.