[post-views]

सयुंक्त मोर्चा अहीर रेजिमेंट की 23 सितंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर महारैली

4,482

बादशाहपुर, 8 सितम्बर (अजय) : खेड़की दौला टोल प्लाजा पर अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर जारी अनिश्चितकालीन धरना 218 वें दिन भी जारी रहा। 4 सिंतबर को संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर मानेसर टोल को फ्री कर दिया था। सरकार को चेताया था कि हम अब रूकने वाले नही है और अब गुरूग्राम से दिल्ली मे यादव समाज अपनी एक जुटता दिखाएगी। वही खेडकी दौला में संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा 23 सितंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर महारैली का आयोजन करेगा। इस रैली मे देश भर से यादव समाज के लोग अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर इस रैली का हिस्सा लेगें।

23 सिंतबर की इस रैली को लेकर खेडकी दौला में संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के लोग गांव गांव जाकर लोगो को अपील की है कि इस इस महा रैली मे शामिल हो और खेडकी दौला में संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा को हौसला बढाए। संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने बताया कि यदुवंशी समाज का हल और हथियार से बहुत पुराना नाता है और इसके शौर्य का इतिहास किसी परिचय का मोहताज नहीं है। राव तुलाराम से लेकर रेजांग-ला और कारगिल तक जब-जब देश पर कोई आक्रमण हुआ तब-तब जय यादव, जय माधव का नारा गूंजा। अब समय आ गया है कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की स्थापना अविलम्ब की जाए।

Comments are closed.