[post-views]

बादशाहपुर में जैन समाज ने निकाली शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन

232

बादशाहपुर, 12 सितम्बर (अजय) : बादशाहपुर कस्बे में जैन समाज द्वारा वार्षिक रथ यात्रा का आयोजन किया गया। उक्त विषय में श्रीदिगम्बर जैन समाज के प्रधान दया चंद जैन ने बताया कि हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी जैन समाज द्वारा भव्य रथ यात्रा श्रीदिगम्बर जैन मन्दिर बादशाहपुर मेनमार्किट से होते हुए नसियाजी बगीची तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गाजे बाजे के साथ निकाली। इस दौरान भारी संख्या में जैन समाज की महिलाएं एवं पुरुषों तथा साधू संतों एवं बच्चों शामिल हुए। रथ यात्रा के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस दौरान गाजे-बाजे, नफीरी, तासे बजाते हुए यह यात्रा निकाली गई। रास्ते भर समाज की महिलाएं, पुरुष श्रद्धालु झूमते रहे। यह शोभा यात्रा हर वर्ष बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ समाज के लोग एकजुट होकर इस यात्रा का आयोजन हर वर्ष करते है। समाज को धार्मिक और सामाजिक एकता का संदेश देने के लिए जैन समाज की ओर से समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम गुरुओं की धरती है। गुरुग्राम की धरती धन्य है कि यहां पर जैन धर्म के गुरूओं का प्रवास होता रहता है। सोमवार को निकाली गई शोभा यात्रा में सेंकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। रास्तेभर सभी नाचते, गाते हुए यात्रा में शामिल रहे। इस मौके पर दयाचंद जैन प्रधान, संजू जैन, अजय जैन, ओमकार चंद जैन, परवीन जैन, सन्नी जैन, अचिन जैन, व अग्रवाल समाज मोजूद रहा।

Comments are closed.