बादशाहपुर, 24 सितम्बर (अजय) : सयुंक्त मोर्चा अहीर रेजिमेंट खेडकी दौला के आहावन और परमवीर चक्र विजेता सयुंक्त मोर्चा अहीर रेजिमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कै. योगेन्द्र यादव के नेर्त्तिव में 23 सितम्बर को जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करने गुरुग्राम और देश के अन्य हिस्से से पहुंची सयुंक्त मोर्चा अहीर रेजिमेंट की कोर कमेटी सहित अहीर समाज के हजारों संख्या में लोगों ने पहुंचकर इस धरने को कामयाब बनाने का कार्य किया। भारी बरसात के बाद भी लोग दलबल के साथ गुरुग्राम एवं अन्य राज्यों के विभिन्न जिलों से अहीर समाज के लोग सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर दिल्ली जंतर मंतर पर पहुंचे और सरकार को जल्द से जल्द इसे गठन करने की मांग की। वही साथ ही साथ मोर्चा पदाधिकारियों ने मंच से चेतावनी देते हुए बताया कि यदि उनकी मांगे नही मानी गई तो 18 नवम्बर को खेडकी दौला टोल प्लाजा स्थाई तौर पर फ्री करने के कार्य किया जाएगा। जिसके बाद 23 मार्च को रामलीला ग्राउंड में धरना प्रदर्शन कर बड़ा आन्दोलन खड़ा करने का कार्य अहीर रेजिमेंट सयुंक्त मोर्चा करेगी। सयुंक्त मोर्चा के संस्थापक अरुण यादव खेड़की दौला ने बताया कि अहीर रेजिमेंट के समर्थन में जंतर मंतर पर हजारों की संख्या में अहीर समाज की भीड़ पहुंची जहां विभिन्न नेताओं राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, डीपी यादव, अजय कप्तान, अशोक तंवर, वर्धन यादव सहित अन्यों ने धरना प्रदर्शन को समर्थन किया। इस दौरान धरना प्रदर्शन में गुरुग्राम से अरुण यादव संस्थापक सयुंक्त मोर्चा अहीर रजिमेंट, शोचंद सरपंच शिकोपुर, सतीश पार्षद नवादा, गजराज सरपंच, मनोज काकारोला, जगजीत यादव बादशाहपुर, धर्म नम्बरदार बादशाहपुर, लक्ष्मी नबरदार खेडकी दौला, वर्धन यादव, रवि सिकन्दरपुर, मोनू खेडकी दौला, प्रकाश चेयरमेन सहित विभिन्न लोग पहुंचे थे।
Comments are closed.