बादशाहपुर, 26 सितम्बर (अजय) : भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष उषा प्रियदर्शी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 106वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में केंद्रीय संसदीय बोर्ड एवं केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य व पूर्व सांसद डॉ. सुधा यादव ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के विचार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि दीनदयाल उपाध्यय ने कहा था कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। कार्यक्रम बसई रोड स्थित अल्पाइन कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित हुआ इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड, पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज, मेयर मधु आजाद, संदीप जोशी, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्ण स्वामी, जिला महामंत्री महेश यादव, डीपी गोयल की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
उषा प्रियदर्शी ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करके ही हम पंडितजी को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। इस अवसर पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुंदरी खत्री, कमल यादव, मुकेश पहलवान, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष रणजीत सरपंच, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक एमएल लाहोरिया, रणधीर लोहिया, कुंजल राठौड़, हरीश, संतोष ठाकुर, मंडल अध्यक्ष रामनिवास यादव, ओबीसी जिला महामंत्री अजीत यादव व कृष्ण कुमार, अर्जुन शर्मा, शैलेंद्र पांडे, अनिता कुंडू, गगनदीप चौहान, धर्मेंद्र फौजी, गुंजन मेहता, प्रतीक अहलूवालिया, कैलाश यादव, आदि सहित हजारों की संख्या में शहर के विभिन्न हिस्सों से पहुंची सर्व समाज की सरदारी उपस्थित रही।
Comments are closed.