[post-views]

भाजपा नेता रोबिन राव ने किया शिव शंकर रामलीला के दूसरे दिन शुभारम्भ

बादशाहपुर में ताड़का वध तक हुई दूसरे दिन की रामलीला

2,389

बादशाहपुर, 28 सितम्बर (अजय) : गुरुग्राम शहर व आस-पास के ग्रामीण इलाकों में रामलीला मंचन शुरू हो गया है। मंगलवार रात्री शिव शंकर रामलीला के दूसरे दिन की लीला का शुभारम्भ भाजपा नेता रोबिन राव ने किया। इस दौरान उन्होंने भगवान विष्णु की स्तुति करते हुए शिव शंकर रामलीला क्लब के सभी कलाकारों का उत्साह बढ़ाया और दूसरे दिन की लीला का विधिवत शुभारम्भ किया। रोबिन राव ने कहा कि शिव शंकर रामलीला समिति को 20 वर्षो से भी ज्यादा मंचन करते हो गया है, हर वर्ष रामलीला समिति नये अवतार में किरदारों को स्टेज पर उतार कर भगवान श्रीराम की माया को दिखाने का कार्य करते है, जिसे देख बादशाहपुर के दर्शक रामलीला देखते हुए जमकर मनोरंजन के साथ-साथ किरादारों को देखते हुए भावुक भी होते दिखते है। यह रामलीला कलाकारों की मेहनत है जोकि रामलीला मंचन से महीनों पहले अपनी तैयारियों में जुट जाते है और रात-रात भर रियास करते है तथा दर्शकों के लिए एक अच्छे अभिनय को प्रस्तुत करने का कार्य करते है। रोबिन ने समिति को भी विश्वास दिलाया कि हमेशा समिति के साथ तन-मन और धन के साथ खड़े रहेंगे। मंगलवार को शिव शंकर रामलीला द्वारा ताड़का वध तक की लीला दिखाई गई। आने वाले दिनों में शिव शंकर  रामलीला के कलाकारों द्वारा मनोरंजन के साथ-साथ अद्भुत किरादारों की प्रस्तुती दी जाने वाली है, जिसके लिए दर्शक भी काफी व्याकुल है। दुसरे दिन ही रामलीला में दर्शकों की काफी भीड़ देखि गई, बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भीड़ इससे चार गुणा तक बढ़ सकती है।

Comments are closed.