बादशाहपुर, 10 अक्टूबर (अजय) : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज (10 अक्टूबर) सुबह 8:16 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन पर गुरुग्राम के कांग्रेस नेता वर्धन यादव, वीरेंद्र यादव एवं भाजपा नेता जयवीर यादव, अजित यादव, प्रवीन यादव, विक्रांत यादव, अजित नाहरपुर, रोबिन राव ने शोक व्यक्त करते हुए उनके कार्यो की प्रशंसा कर श्रधांजलि अर्पित की। 22 नवंबर, 1939 को जन्मे मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक थे, जिन्होंने तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री के रूप में भी कार्य किया। वे 10 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद चुने गए थे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, सोनिया गाँधी सहित यूपी के मुख्यमंत्री ने सोमवार को दिग्गज राजनेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से देश में संघर्ष और समाजवाद के एक युग का अंत हो गया है। उत्तर प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है कहा कि दिग्गज नेता का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। सभी नेताओं ने मुलायम सिंह के परिवार के प्रति सदेश देते हुए कहा कि भगवान परिवार को इस नुकसान को साहस और धैर्य के साथ सहन करने की शक्ति दे।
[post-views]
Comments are closed.