[post-views]

ग्रीन पटाखों के साथ दीपावली भी बनाये, और प्रदुषण पर भी करें नियंत्रण

2,442

बादशाहपुर, 18 अक्टूबर (अजय) : गुरुग्राम दिल्ली में हर बार दीपावली के उपरांत प्रदुषण सम्बधित समस्यां प्रशासन के लिए बड़ी समस्यां बनती है, जिसकी विभिन्न वजह होती है, जिसको नियन्त्रण करने के लिए सरकारों द्वारा कई तरह के प्रतिबंध लगाते हुए प्रदुषण को नियंत्रण के लिए योजनाये बनाई जाती है, ऐसे में इस बार भी दीपावली हमे ग्रीन पटाखों के साथ मनानी चाहिए जिससे प्रदुषण भी कम फेलेगा और त्यौहार भी धूमधाम से मनेगा। उक्त बातें भाजपा नेता एवं गुरुग्राम निवासी इंद्रजीत यादव, कृष्ण गुर्जर, अजित यादव, प्रदीप हरसाना का कहना है कि इस बार हमे दीपावली ग्रीन पटाखों के साथ मनानी है और प्रदुषण को भी नियंत्रित करना है यह हम सभी के स्वास्थ्य से सम्बधित विषय है। हर बार दीपावली का पर्व करीब आते ही हर साल प्रदूषण का मुद्दा उठाया जाता है। ऐसे में कई राज्य सरकारें पहले से गाइडलाइन जारी करती हैं, जिसमें पटाखों पर बैन भी लगाये जाते है गुरुग्राम में पटाखों की बिक्री बेन भी लगाये जाते है। वहीं ग्रीन पटाखों को जलाने की इजाजत दी जाती है। ऐसे में कई के मन में सवाल उठते होंगे कि आखिर इन ग्रीन पटाखों और सामान्य पटाखों में क्या अंतर है क्यों सरकारें इन्हें प्रमोट कर रही हैं क्या इन्हें जलाने के बाद धुआं नहीं निकलता है इन पटाखों की खासियत क्या है इसके बारे उन्होंने बताया कि ग्रीन पटाखों को खास तरह से तैयार किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इससे पर्यावरण में प्रदूषण कम हो जाता है। दरअसल, इन पटाखों से 30-40 फीसदी तक प्रदूषण को कम किया जा सकता है।  साथ ही ग्रीन पटाखों में वायु प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले नुकसानदायक रसायन नहीं होते हैं। ग्रीन पटाखों के लिए कहा जाता है कि इसमें एल्युमिनियम, बैरियम, पौटेशियम नाइट्रेट और कार्बन का उपयोग नहीं होता है या इसकी मात्रा काफी कम होती है। इससे वायु प्रदूषण पर कम असर पड़ता है।

Comments are closed.