[post-views]

महापंचायत की चेतावनी 30 नवम्बर तक मुकदमें वापस लें सरकार

10 दिसम्बर को नरसिंहपुर से खेड़की दौला तक शुरू होगी यादव जोड़ो यात्रा

2,485

बादशाहपुर, 23 नवम्बर (अजय) : खेड़की दौला टोल प्लाजा अहीर रजिमेंट धरना स्थल पर आज यादव समाज की महापंचायत हुई, जिसमे भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। पंचायत में यादवो ने हुंकार भरते हुए कहा कि जिस प्रकार 18 नवम्बर को पुलिस ने बर्बरता के साथ यादव समाज के उपर लाठियां बरसाई और जेलों में डालकर जिस पर प्रकार से मुकदमे लगाकर अहीर रजिमेंट के धरने को खत्म करना चाहा यह पुरे यादव समाज और देश ने देखा था। जिसके विरोध में आज यादव समाज के लोगों ने 23 नवम्बर को महापंचायत कर निर्णय लेकर सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए साफ़ कर दिया है कि आगामी 30 नवम्बर तक यदि सरकार ने यादव समाज पर 18 नवम्बर को लगाये गये मुकदमे वापस नही लिए तो इस पर यादव समाज कई बड़े निर्णय लेगा। जिसके विरोध में 18 दिसम्बर को हरियाणा की बड़ी महापंचायत बुलाई जायेगी जहां यादव समाज के उन नेताओं और सरकार पर भी फेसला लिया जाएगा जो यादव समाज पर मुकदमे होने के बावजूद सरकार में शान्ति से बेठे तमाशा देख रहे है, उन्होंने कहा कि जो कोम का नही है वो काम नही है। अब यादव समाज आर पार की लड़ाई लड़ने का कार्य करेगा, जिसके लिए उन्हें यादव समाज के ऐसे नेताओं के कंधों की जरूरत नही जो वोट लेने के वक्त यादव समाज का तमगा लेकर आते है और यादव समाज की वोट बटोर कर चले जाते है लेकिन यादव समाज की लड़ाई लड़ने और समाज की बात सरकार तक पहुंचाकर उसे पूरा कराने में छुपते फिरते है और सरकार पिठू बनकर बेठ जाते है। पंचायत में फेसला लिया गया कि 10 दिसम्बर को नसीबपुर से खेड़की दौला टोल प्लाजा धरना स्थल तक यादव जोड़ो यात्रा का आयोजना किया जाएगा, जिसके माध्यम सयुंक्त अहीर रजिमेंट मोर्चा यादव समाज को जोड़ने का कार्य करेगा और अपने आन्दोलन को और तेज करने का कार्य करेगा।

Comments are closed.