[post-views]

शिक्षा भारती स्कूल में आयोजित हुई वार्षिक स्पोर्ट्स दिवस प्रतियोगिता

3,501

बादशाहपुर, 6 दिसम्बर (अजय) : सोमवार को शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल सेक्टर 66 गुरुग्राम में इंटर हाउस वार्षिक स्पोर्ट्स दिवस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्रों ने भी पर्यावरण को सुंदर स्वच्छ बनाए रखने के लिए स्कूल के चेयरमैन सुमित वर्मा एवं प्रधानाचार्य शालीन तनेजा को सुंदर-सुंदर पौधे भेंट करते हुए स्वागत किया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मंच का संचालन प्रधानाचार्य के भाषण से आरंभ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी प्रतियोगियों को सफल होने की कामना व्यक्त की चेयरमैन ने भी छात्रों का मनोबल बनाए रखने और जीवन में सदा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्रों को पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने स्वच्छता का पालन करने और प्रत्येक को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। प्रत्येक उत्सव पर पेड़ लगाने के लिए भी कहा। प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने छोटे छोटे बच्चों ने बड़े सुंदर तरीके से कड़ी मेहनत के साथ उत्साह और जोश से भिन्न भिन्न खेलों का प्रदर्शन किया और जीत हासिल की। जिसमें मुख्य खेल लेमन रेस, पासिंग दा बॉल और बिस्कुट ईटिंग रेस आदि शामिल थे।

सभी विद्यार्थी हर्षोल्लास के साथ बैठकर खेलों का आनंद प्राप्त करते रहे, कक्षा छठी से बारहवीं तक के छात्रों ने प्रत्येक खेल में बढ़-चढ़कर हुनर दिखाया। बच्चों ने कोच मनीष कुमार एवं अंजलि के संपर्क में रहकर खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया और आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। इस दौरान वास्तव में ऐसा महसूस हो रहा था कि हम विद्यालय स्तर की खेल प्रतियोगिता में नहीं किसी बड़े स्तर पर खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए थे। तालियों की गड़गड़ाहट से स्कूल का खेल का मैदान गूंज उठा। सभी सदन के विद्यार्थी अपने अपने खेल में जीत हासिल कर हर्षित हो रहे थे। चेयरमैन सुमित वर्मा और प्रधानाचार्य शालिनी तनेजा ने सभी अध्यापकों को छात्रों को उनकी जीत की बधाई दी और शिक्षा के क्षेत्र एवं क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

Comments are closed.