बादशाहपुर, 14 दिसम्बर (अजय) : गुरुग्राम शहर को विकास की पंख लगाने का कार्य कर रहे शहर के विधायक सुधीर सिंगला ने बादशाहपुर में आयोजित एक समाजिक कार्यक्रम के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए अपने विकास कार्यो की उपलब्धी गिनाते हुए कहा कि जल्द गुरुग्राम शहर के नागरिक अस्पताल की आधारशिला अगले एक या दो माह में रखी जाने वाली है, जिसके बाद यह अस्पताल शहर के लाखों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें देने के लिए बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोरोना के बाद गुडगाँव में काफी कार्य किये बड़े स्तर पर लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाई गई, सेक्टर 52 में कॉलेज निर्माण करवाया गया। नगर-निगम कार्यालय बनवाया जा रहा है, माता शीतला मन्दिर निर्माण कराया जा रहा है, पर्किंग निर्माण चल रही है। बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए इफ्कों चौक पर यु टर्न बनवाया गया है। सेक्टर 10 में फ्लाईओवर बनवाया गया। सेक्टर 14 में सभी सुविधाओं युक्त पार्क निर्माण करवाया गया। पटौदी चौक पर प्रजापति चौपाल बनवाई गई है। गवर्मेंट कॉलेज में लड़कियों के लिए होस्टल निर्माण कराया गया। वार्ड 14 में डाक घर का निर्माण करवाया गया है। सेक्टर 4 में बेडमिटन कोर्ट बनवाया गया है। सुखराली में वाल्मीकि चौपाल बनवाई गई है। फिरोजगांधी कॉलोनी में कमरों और डिस्पेंसरी का निर्माण करवाकर शहर को स्वास्थ्य सहित अन्य विकाशील योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
वही गुरुग्राम सिविल अस्पताल की बात करें तो विधायक सुधीर सिंगला ने अपने ब्यान में कहा है कि अगले एक या दो माह में अस्पताल निर्माण की आधारशिला रखी जायेगी। सिविल लाइन क्षेत्र में नागरिक अस्पताल के स्थान पर नए 400 बेड के आधुनिक अस्पताल निर्माण किया जाना है। सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल को उत्तर भारत का श्रेष्ठ अस्पताल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसका उद्देश्य जिला वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा नया आधुनिक अस्पताल भवन बनाने की दिशा में अब तक किए गए प्रयासों के बारे में लगातार अधिकारियों के सम्पर्क में है और जल्द इसकी आधारशिला रखते हुए निर्माण कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
Comments are closed.