[post-views]

विधायक जनता दरबार में हुई 430 शिकायतों का निवारण, अधिकारीयों को लगाई फटकार

6 लाख बिल आने पर महिला पहुंची विधायक दरबार, अफसरों को दिए निर्देश

3,318

 गुरुग्राम, 23 दिसम्बर (ब्यूरो) : गुरुग्राम विधायक सुधीर सिंगला कार्यालय पर आज शहर के लोगों के लिए सुबह 10 बजे से 12 तक जनता दरबार का आयोजन किया गया था, लेकिन लोग आने के वजह से समय और बढ़ा दिया गया। जहां करीब 430 शिकायतें लेकर शहरे के लोग विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर पहुचें। इस दौरान सबसे ज्यादा समस्याएं नगर निगम के खिलाफ लोग लेकर पहुंचे, जिसमे सीवरेज ओवरफ्लो, प्रोपर्टी टेक्स, बदहाल गलियों के निर्माण, पेयजल आपूर्ति, पार्क निर्माण सहित विभिन्न शिकायतें विधायक के समक्ष लोगों ने रखी। जिसके आलावा बिजली विभाग से सम्बधित तथा पुलिस विभाग से जुडी शिकायतें लोगों ने विधायक को दी। 1-2 शिकायतों को छोड़कर शेष सभी शिकायतों को विधायक ने तुरंत सम्बधित विभाग के अधिकारीयों को सीधे फोन पर बात करते हुए फटकर लगाई और तुरंत समाधान के निर्देश देते हुए लोगों को संतुष्ट करने का कार्य किया गया। इस दौरान पटेल नगर से पहुंची कंचन माला एक महिला ने बताया कि उनकी दूकान का मीटर 2014 में कट चूका है, जहां न तो कोई किरायेदार रहता और न ही कोई और रहता, बावजूद इसके बिजली निगम ने उन्हें 6 लाख का बिल थमा दिया। जनता दरबार में परिवार पहचान पत्र करेक्शन, सी.एस.सी. सेंटर, पार्क निर्माण भीमगढ़ खेड़ी, प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन, प्रॉपर्टी टेक्स सहित विभिन्न शिकायतों का समाधान किया गया। वही महालक्ष्मी गार्डन गली नम्बर 4 में ओवरफ्लो सीवर समस्यां को लेकर करीब 50 महिलायें विधायक के पास शिकायत लेकर पहुंचे जिसको तुरंत समाधन के लिए अधिकारीयों को निर्देश दिए गये। इस दौरान विधायक ने कहा कि उनके पास करीब 430 शिकायतें आई है, जिसमे केवल एक शिकायत पेंडिंग है। सभी शिकायतों से सम्बधित अधिकारीयों को फोन करके उनका निवारण के आदेश दिए गये है। उन्होंने कहा किसोहना चौक पार्किंग निर्माण पूरा हो गया है अगले माह में मुख्यमंत्री से समय लेकर इसका उद्घाटन करा दिया जायेगा। कमान सराय पार्किंग का भी कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा।

Comments are closed.