[post-views]

जरावता ने उठाया विधानसभा में कासन की 1810 एकड़ भूमि अधिग्रहण का मुद्दा

2,495

बादशाहपुर, 26 दिसम्बर (अजय) : आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है और सत्र के पहले ही पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कासन गांव की 1810 एकड़ भूमि अधिग्रहण के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया उन्होंने कहा की हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल जी हर वर्ग का ख्याल रखते है इसलिए मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करना चाहूंगा कि पिछली सरकारों की गलती की वजह से कासन के किसानो को जो परेशानी हुई है उसके समाधान के लिए गांव कासन के किसान आपसे पहले भी मिले थे और आप ने आश्वासन दिया था कि बाजार रेट के अनुसार इन सभी किसानों को मुआवजा दिया जाएगा अतः आपसे अनुरोध है कि गांव कासन के किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए और जिस जमीन पर मकान बन हुए है और लोग रहते है उसको छोड़ दिया जाए। उन्होंने आगे कहा की मेरी विधानसभा पटौदी में लगभग 46 स्कूल ऐसे है जिनकी बिल्डिंग बहुत ही जर्जर हालत में है और उनमें कभी भी कोई हादसा हो सकता है उन्होंने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से अनुरोध करते हुए कहा की इन स्कूल की बिल्डिंगों को या तो नया बनाया जाए या इनकी मुरम्मत की जाए । जरावता ने पहाड़ी फ्लाईओवर के बारे में कहा की रेवाड़ी और पटौदी के बीच में पहाड़ी गांव के पास एक फ्लाइओवर है जो लगभग 3.5 साल पहले टूट गया था जिसकी अब तक मुरम्मत नही हुई जिसके कारण पटौदी से रेवाड़ी और रेवाड़ी से पटौदी कई गांवों से घूमकर जाना पड़ता है उन्होंने मुख्यमंत्री से इस फ्लाईओवर का काम पूरा करवाने के लिए अनुरोध किया। जरावता ने मंडी से फरुखनगर, मुसेदपुर रोड और मंडी से कारोला रोड को चौड़ा किया जाने की मांग की।

Comments are closed.