बादशाहपुर, 30 दिसम्बर (अजय) : प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बा का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल में अंतिम सांस ली। इसके बाद से देश के तमाम बड़े नेता व लखेरा सेवा संगठन गुरुग्राम ने माताश्री हीरा बा को श्रद्धांजलि दी और अपने- अपने तरीके से हीरा बा को याद कर रहे हैं। नरेश प्रधान एवं कोर कमेटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। मोदी ने मातृदेवोभव की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। हम पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है। लखेरा समाज पीएम मोदी के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते है। इस दौरान नववर्ष पर लखेरा सेवा संगठन के तहत नववर्ष के उपलक्ष मे गुरुग्राम मे बेसहारा गरीब परिवारों के 500 लोगों के लिए संगठन के सदस्यों द्वारा अपनी नेक कमाई से कुछ मदद करने पर भी चर्चा की गई। जिसके बाद वार्ड 22 के निगम पार्षद नीरज यादव को भी आमंत्रित किया गया, जहां हीरा नगर मे समाज के एक परिवार को हो रही सीवरेज समस्या का मौके पर निदान कराने का कार्य किया गया। इस मौके पर नरेश प्रधान गुरुग्राम, संतलाल तहसीलदार, राजबीर पूर्व प्रधान, अजय राठौर, हरिश कुमार, गौरव कुमार, धर्मबीर राठीवास, सुनील कुमार, विशाल चौहान सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Comments are closed.