बादशाहपुर, 11 जनवरी (अजय) : मानेसर नगर निगम बनने के बाद अब यहाँ विकास कार्य कराने को लेकर लोगों की तरफ से मांग उठाई जा रही है, जिसको लेकर यहाँ से जनप्रतिनिधि के रूप में तैयारी कर रहे सतीश यादव नवादा ने कहा कि जनता और पार्टी के समर्थन से उन्हें यदि चुनाव लड़ने का मौका मिला तो उनका मकशद केवल मानेसर को विकसित निगम बनाने का रहेगा।
नगर निगम चुनाव की घोषणा भले ही नही हुई, लेकिन क्षेत्र के सक्रिय राजनेता अपने अपने वार्ड में जनसम्पर्क में जुट गये है। वही राव इंद्रजीत के समर्थक सतीश यादव नवादा की निगम चुनाव के लिए क्षेत्र के लोगों की तरफ से दावेदारी को लेकर बातें की जा रही है। उनका कहना है कि उनके क्षेत्र में जनप्रतिनिधि नही होने से विकास कार्य रुक गये है, लोगों के कार्य नही होते, जिसके लिए जल्द निगम चुनाव होने चाहिए ताकि क्षेत्र से चुना हुआ जनप्रतिनिधियों द्वारा इलाके की आवाज उठाई जा सके। इलाके में लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे है ऐसे में लोगों को सुविधाएं दिलाने के लिए क्षेत्र में सक्रिय राजनितिक बनना पड़ता है, जिसके लिए वह तैयार है और आगे जन सेवा के लिए वह मैदान में उतर चुके है।
Comments are closed.