[post-views]

युवाओं की फ़ौज के साथ निगम चुनाव में उतरे हरिंद्र दायमा

2,686

बादशाहपुर, 11 जनवरी (अजय) : नगर-निगम गुरुग्राम का कुछ और गाँव को शामिल करने के बाद अब निगम का दायरा पहले से ज्यादा भी ज्यादा बढ़ गया है ऐसे में कादरपुर सहित भोंडसी, मारुती कुंज एवं अन्य इलाके निगम क्षेत्र के दायरे में आ चुके है। जहां से अब मेयर एवं पार्षदों के दावेदार भी सामने आने लगे है। क्षेत्र से युवाओं की फ़ौज के साथ हरिंद्र दायमा भी निगम चुनाव की दौड़ में शामिल होकर अपना जनता के बिच दबदबा बनाने लगे है। इनके पिता राव इंद्रजीत केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार के काफी ख़ास माने जाते है। हरिंद्र दायमा ने कल अपने युवा साथियों के बंधवाडी में बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की। उन्होंने कहा कि इस बार क्षेत्र मिलकर चुनाव लड़ेगा और अपने क्षेत्र को विकास कार्य दिलाने का उनका लक्ष्य पूरा किया जाएगा।

 गुरुग्राम नगर-निगम की वार्डबंदी लगभग तैयार है, जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया में मेयर और पार्षदों द्वारा मानेसर शहर की सरकार बनाने का कार्य भी जल्द हो जाएगा। क्षेत्र से इस बार गुरुग्राम नगर निगम में दावेदारी पेश करने वाले हरिंद्र गजराज दायमा कादरपुर का कहना है कि उनका चुनाव लड़ना और न लड़ना यह केवल क्षेत्र की जनता और भाजपा पार्टी तय करेगी। केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का आशीर्वाद और जो आदेश होगा, आगे की राजनितिक शुरुआत उसी से आगे बढ़ाई जायेगी।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.