बादशाहपुर, 16 जनवरी (अजय) : केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रबल समर्थक, वरिष्ठ भाजपा नेता और मानेसर नगर निगम से भावी पार्षद उम्मीदवार सतीश यादव ने कहा कि श्रद्धेय राव इंद्रजीत सिंह विकास पुरुष और जनता के सच्चे हितैषी हैं। हरियाणा की राजनीति में राव इंद्रजीत सिंह का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने एक सच्चे प्रतिनिधि के रूप में गुरुग्राम का संपूर्ण विकास कराने का काम किया है। उन्हीं का प्रयास है कि आज गुरुग्राम को साइबर सिटी और मिलेनियम सिटी के नाम से जाना जा रहा है। सतीश यादव ने कहा कि मानेसर क्षेत्र के गांवों में लंबे समय से पानी, सीवर और नालियों की समस्या थी और इसी को दृष्टिगत रखते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने मानेसर नगर निगम का गठन कराने का जनहितैषी कार्य किया। अब जनता का कार्य है कि वह अपने वार्डों से कुशल जनप्रतिनिधियों को पार्षद बनाकर नगर निगम में भेजे ताकि वे ईमानदारी के साथ विकास कार्य करा सकें। सतीश यादव ने कहा कि अगर श्रद्धेय राव इंद्रजीत सिंह का आशीर्वाद प्राप्त हुआ और पार्टी ने अवसर दिया तो पार्षद बनकर क्षेत्र के विकास को मॉडल रूप देने का कार्य करूंगा। जनता की जरूरतों को पूरा करना ही मेरा सदैव लक्ष्य रहेगा।
Comments are closed.