गुरुग्राम, 22 जनवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 32 की पार्षद आरती यादव ने कहा कि क्षेत्र के जरूरतमंद नागरिकों के लिए चिरायु योजना बहुत ही कल्याणकारी है। इस योजना के माध्यम से उन परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी सहयोग प्राप्त हो रहा है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। आरती ने कहा कि वैसे तो देश में 1 लाख 20 हजार वार्षिक आयु वाले लोगों को ही इस योजना का लाभ मिल रहा है लेकिन हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना का नाम बदल कर इसे चिरायु योजना कर दिया गया है और इसके तहत 1 लाख 80 हजार रुपए वार्षिक आय तक के परिवारों को 5 लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। यादव ने वार्ड 10 के उन सभी परिवारों से निवेदन किया जो इस योजना के पात्र हैं कि सभी लोग हर हालत में चिरायु योजना का कार्ड बनवा लें। जिन लोगों के कार्ड बने हैं और उनमें किसी प्रकार की त्रुटि है तो उसका सुधार भी करवा लें। ताकि विषम परिस्थितियों में इसका लाभ मिल सके। अनिल यादव ने कहा कि इसके लिए हम सभी नागरिकों का सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर हैं।
Comments are closed.