गुरुग्राम, 25 जनवरी (ब्यूरो) : केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रबल समर्थक, वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज दायमा के पुत्र, युवा नेता और पार्षद पद के भावी उम्मीदवार हरिंद्र दायमा ने कहा कि हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से आज गुरुग्राम को साइबरसिटी और मिलेनियम सिटी के नाम से जाना जा रहा है। राव इंद्रजीत सिंह के अथक प्रयासों से गुरुग्राम में इतना विकास हुआ है कि आज इस शहर का नाम विश्व पटल पर अंकित हो चुका है। हरिंद्र दायमा ने कहा कि आज गुरुग्राम में नेशनल हाईवे से लेकर राज्य मार्गो और फ्लाईओवरों व अंडरपासों का इतना निर्माण हो चुका है कि यातायात व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रित हो गई है। लोगों को अब जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ता है। राव इंद्रजीत सिंह ने ऐसे अनेकों विकास कार्य कराए हैं। इसके लिए हम जनता की तरफ से उन्हें कोटि कोटि धन्यवाद देते हुए संकल्प लेते हैं कि उनके बताए मार्गों पर चलकर क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित होकर काम करते रहेंगे। जनता से निवेदन है कि अगर किसी तरह की परेशानी हो तो अवश्य याद करें। हम हर संभव सहयोग करेंगे।
Comments are closed.