[post-views]

वार्ड 32 के नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए समर्पित : अनिल यादव

348

गुरुग्राम, 27 जनवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 32 की पार्षद आरती यादव के पति, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भावी पार्षद उम्मीदवार अनिल यादव ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी सीएससी केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाए जा रहे हैं। जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रूपए से कम है, उनको इस कार्ड के आधार पर पांच लाख रूपए तक की चिकित्सा  सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। ये कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी को केवाईसी करवानी जरूरी है। अंत्योदय परिवारों के योग्य पात्र कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर अपना केवाईसी बनवाएं, जो कि आधार कार्ड से लिंक होगा। उसके बाद आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। अनिल यादव ने कहा कि वार्ड 32 के अगर किसी भी नागरिक को इस तरह की प्रक्रिया के तहत कार्ड बनवाने में दिक्कत आ रही है तो उनका सहयोग करने के लिए हम पूरी तरह से समर्पित होकर तैयार हैं। अनिल यादव ने कहा कि अगर कोई भी सीएससी संचालक इसके लिए किसी तरह कि कोई समस्या खड़ा करता है तो उसकी भी शिकायत अवश्य करें ताकि इसे प्रशासन के समक्ष रखकर आप सभी का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जा सके।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.