गुरुग्राम, 27 जनवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ युवा नेता, समाजसेवी और गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 25 से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार गौरव यादव ने कहा कि हमने अपने राजनीतिक जीवन में सदा ही जनता का सेवक बन कर काम किया है। क्षेत्र के नागरिक जब भी कोई समस्या लेकर आए, उनका तत्काल समाधान कराया और यह कार्य अभी भी जारी है। गौरव यादव ने कहा कि वार्ड 25 में अभी बहुत विकास की जरूरत है। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान हम देख रहे हैं कि अभी भी नागरिकों को सीवर और पेयजल संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है जिसका स्थाई समाधान जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने की आवश्यकता है। सीवर और पेयजल संबंधित काम तो हमेशा कराए जाते रहते हैं लेकिन उन्हें प्लानिंग के तहत ना कराए जाने के कारण समस्याओं का समाधान पूरी तरह से नहीं हो पाता है। गौरव यादव ने कहा कि जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो इस मिशन को पूरा करने के लिए हम पूरी तरह से समर्पित होकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अलवर जनता ने पार्षद बनने का अवसर दिया तो नगर निगम में वार्ड 25 की हर समस्या को रखकर उसका स्थाई समाधान कराने का काम करेंगे।
Comments are closed.