[post-views]

धर्मेन्द्र तंवर ने वार्ड 25 में तिरंगा यात्रा निकालकर दिया राष्ट्र प्रेम का संदेश

3,371

गुरुग्राम, 27 जनवरी (ब्यूरो) : अंसल सेसेंसिया आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, लोकप्रिय समाजसेवी एवं नगर-निगम गुरुग्राम के वार्ड 25 बादशाहपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार धर्मेन्द्र तंवर ने वार्ड में तिरंगा यात्रा निकालकर सभी नागरिकों को राष्ट्रीय प्रेम और लोकतांत्रिक सद्भाव का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा ही हमारा मान और सम्मान है। राष्ट्रीय ध्वज हमें राष्ट्र की सुरक्षा का संकल्प याद दिलाता है। धर्मेंद्र तंवर ने कहा  क्षेत्र के नागरिकों को हर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संघर्ष करना ही हमारा राजनीतिक उद्देश्य है।  मतदाता पहचान पत्र से लेकर राशन कार्ड और आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनवाने की सारी प्रक्रिया सरकार द्वारा संचालित नागरिक सुविधा केंद्रों (सीएससी) के माध्यम से की जा रही है। ये सभी आवश्यक प्रमाण पत्र सभी नागरिकों के पास रहने जरूरी हैं। इसलिए इन्हें बनवाने में वार्ड 25 बादशाहपुर के किसी भी नागरिक को किसी तरह की समस्या हो तो अवश्य संपर्क स्थापित करें, उसका समाधान कराया जाएगा। धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि हमने आरडब्लूए के माध्यम से नागरिकों के अनेकों समस्याओं का समाधान कराया है और अब सेवा क्षेत्र का और अधिक विस्तार करन के लिए हमने नगर निगम का चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। इसलिए इस महान लोकतांत्रिक कार्य में वार्ड 25 बादशाहपुर के सभी सम्मानित नागरिकों का सहयोग और आशीर्वाद अपेक्षित है। हम पूर्ण भरोसा दिलाते हैं कि आप सभी नागरिकों की उम्मीद पर खरा उतरेंगे।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.