गुरुग्राम, 1 फरवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता और मानेसर नगर निगम से भावी उम्मीदवार सतीश यादव ने कहा कि गुरुग्राम के लोकप्रिय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम के साथ पूरे दक्षिण हरियाणा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनके सफल प्रयास से दिल्ली बड़ोदरा मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है। एक्सप्रेस-वे चालू होने के बाद 220 किलोमीटर की दूरी मात्र ढाई घंटे में तय हो सकेगी यह एक्सप्रेस-वे बनने से गुरुग्राम से मुंबई का सफर काफी सुगम होगा और समय की बचत होगी।सतीश यादव ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह के सफल प्रयास से गुरुग्राम और मानेसर में व्यापक विकास हुआ है। गुरुग्राम मानेसर क्षेत्र पूरी तरह से हाईवे से परिपूर्ण हो चुका है। अनेकों सड़कों, अंडरपासों और फ्लाईओवरों का निर्माण कराया गया है और इसके कारण लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा प्राप्त हो रही है। सतीश यादव ने कहा कि हम भी राव इंद्रजीत सिंह के दिशा निर्देशों के तहत जनता की सेवा के लिए समर्पित होकर काम करते रहेंगे।
Comments are closed.