गुरुग्राम, 3 फरवरी (ब्यूरो) : भाजपा ओबीसी मोर्चा के गुरुग्राम जिला महामंत्री एवं मानेसर नगर निगम नाहरपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार अजीत यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार इस बार अत्यंत ही जनकल्याणकारी बजट प्रस्तुत करने जा रही है। केंद्रीय बजट प्रस्तुत होने के बाद वीरवार को हरियाणा मंत्रिमंडल की हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भरोसा दिलाया कि हरियाणा का बजट हर वर्ग के नागरिकों कि सुविधा और संसाधनों में वृद्धि को देखते हुए निर्धारित किया जाएगा।अजीत यादव ने कहा कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा। 23 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा। बजट सत्र दो चरणों में होगा। बुधवार को केंद्रीय बजट पेश किया गया था, जिसके बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा था कि यह बजट हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है, केंद्र के बजट से प्रेरणा लेकर ही प्रदेश का बजट बनाया जाएगा। इसलिए निश्चित ही हरियाणा सरकार अत्यंत जनकल्याणकारी बजट प्रस्तुत करेगी। इससे मानेसर नगर निगम क्षेत्र का भी व्यापक विकास हो सकेगा।
Comments are closed.