गुरुग्राम, 3 फरवरी (ब्यूरो) : अंसल सेसेंसिया आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, लोकप्रिय समाजसेवी एवं नगर-निगम गुरुग्राम के वार्ड 25 बादशाहपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि केंद्रीय बजट की तरह ही हरियाणा को भी एक मजबूत बजट की जरूरत है क्योंकि अभी भी गुरुग्राम नगर क्षेत्र के वार्डों बहुत विकास की जरूरत है। गुरुग्राम में सीवर लाइन और पेयजल की व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है ताकि बढ़ती आबादी की आवश्यकता पूरी हो सके। काफी ऐसे बड़े कार्य हैं जो बजट के अभाव में नगर निगम द्वारा नहीं किया जाता है इसलिए इस बार हरियाणा के लिए एक मजबूत बजट की जरूरत है ताकि गुरुग्राम में बढ़ती जनसंख्या के आधार पर इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जा सके। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि गुरुग्राम में सबसे बड़ी समस्या बरसात के दिनों में जलभराव की है जिससे मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम को कारगर कदम उठाना चाहिए। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि यदि जनता के सहयोग और समर्थन से पार्षद बनने का अवसर मिला तो इस समस्या के समाधान के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे।
Comments are closed.