[post-views]

सोनीपत में रेल कोच फैक्ट्री खुलने से युवाओं को मिलेगा रोजगार : हरिन्द्र दायमा

1,517

गुरुग्राम, 5 फरवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज दायमा के पुत्र, युवा नेता और पार्षद पद के भावी उम्मीदवार हरिंद्र दायमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आम बजट में सभी वर्ग की जरूरतों को पूरा करने के साथ युवाओं के रोजगार पर विशेष ध्यान दिया है। केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार के सहयोग से हरियाणा के खरखौदा में मारुति प्लांट स्थापित करने का पूर्व में ही निर्णय लिया जा चुका है। अब  सरकार ने सोनीपत में रेल कोच फैक्ट्री बनाने का बजट पास किया है। हरिन्द्र दायमा ने कहा कि इन दोनों कारखानों के बनने से रोजगार के अवसर पैदा होंगे और इन्फ्रास्ट्रक्चर बनने से स्थानीय क्षेत्र को फायदा पहुंचेगा। यह रेल कोच फैक्ट्री विकास की तस्वीर बदलेगी। इस रेल कोच फैक्ट्री के साथ में सहायक उद्योग भी स्थापित होंगे जो क्षेत्र के युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार देंगे। फैक्टरी के चालू होने से युवाओं के रोजगार की चिंता दूर होगी।यह कारखाना क्षेत्र के विकास में अहम रोल निभाने के साथ ही रेलवे के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होगा।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.