गुरुग्राम, 5 फरवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ युवा नेता, समाजसेवी और गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 25 से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार गौरव यादव ने कहा कि जनता की सेवा करना ही हमारा राजनीतिक मकसद है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। गौरव ने कहा कि जनता से विचार विमर्श कर उन्हीं के सुझाव पर हम विकास का अगला एजेंडा तैयार कर रहे हैं। क्षेत्र का समग्र विकास कराना करना ही हमारा राजनीतिक लक्ष्य है। हमने क्षेत्र के विकास और जनता को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कई जरूरी विकास कार्यों का एजेंडा तैयार किया है। अगर क्षेत्र की जनता ने पार्षद बनने का अवसर प्रदान किया तो 24 घंटे उनकी सेवा के लिए हमारे दरवाजे खुले रहेंगे। गौरव यादव ने कहा कि अगर जनता के सहयोग और आशीर्वाद से पार्षद बना तो वार्ड 25 में सीवर और पेयजल की समस्याओं का समाधान, रास्तों का निर्माण और जलभराव की समस्या दूर करना हमारी प्राथमिकता होगी। इसके लिए हमारा हरसंभव प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इन प्रमुख समस्याओं का समाधान होने के बाद क्षेत्र के नागरिकों को काफी राहत मिलेगी। गौरव यादव ने क्षेत्र के नागरिकों से निवेदन किया कि विकास के लिए ऐसे ही पार्षद का चुनाव करें जो आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरे।
Comments are closed.